About Me

My photo
My name is Maahi Bhanaa. I am from Udaipur (Rajasthan) and currently live in Delhi. My motive is to provide truth and goodness to all the readers through Blogger.

Saturday, 9 May 2020

rajsamanudaipur d alert

Hail of corona


Udaipur में अब हाईअलर्ट जैसे हालात नजर आरहा है 15 पॉजिटिव के साथ 100 सनक्रिमत मामले सामने आए लगातार  बढ़ते मामले को देखते हुए नगरनिगम के आसपास कंटेनमेेेट जॉन घोषित कर दिया ।

Udaipur में कैसे आया कोरोना

उस होमगार्ड ने अपने भाई का इंदौर से उदयपुर आने की सूचना प्रशासन को नही देने की वजह से आज पूरे उदयपुर में कोरेना ने मचाई तबाई...
होमगार्ड की लापरवाही ओर झूठ की वजह से उदयपुर में तबाई.
इसलिय अपने आसपास कोई अनजान व्यक्ति के आने पर या किसी  परिवार में किसी अन्य जिले या राज्य से कोई रिश्तेदार के आने पर उसकी सूचना प्रशासन को जरूर दे.. नाकि किसी उसे छुपाए..
वरना आप देख सकते हो होमगार्ड के परिवार को तो कोरेना हुआ ही उसके साथ आस पास पूरे इलाके ओर वह  जिन व्यक्तियों से मिला उन सब को कोरेना का वाइरस हुआ

Rajsamand
Rajsamand में 6 लोग corona positive आये  सामने आखिर एकदम कैसे बढ़ोतरी हो रही है ?

Rajsamand
जिला कलक्टर ने लोगों से की अपील पोजिटीव के सम्पर्क में आए व्यक्ति तुरन्त प्रशासन को सूचित करे राजसमन्द 8 मई / मुख्यालय के कांकरोली शहर में एक व्यक्ति रवि साहू जो कोरोना पोजिटीव आया है और उसके द्वारा घर से ही चाट - पकौड़ी और कचोरी - समोसे तैयार कर होम डिलिवरी सहित विभिन्न माध्यम से लोगों तक पहुंचाए जा रहे थे । जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने राजसमन्द शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि अगर उनके द्वारा किसी भी माध्यम से कोरोना पोजिटीव व्यक्ति रवि साहू से चाट - पकौड़ी और कचैरी - समोसे की खरीद की गई है तो वे तुरन्त जिला नियंत्रण को सूचित करने का आदेश।


आखिर दो दिनों में ही क्यों udaipur ओर rajsamand में corona का कहर बढ़ा
आये दिन कोरोना के मामले सामने रहे है लेकिन कुछ दिनों से udaipur ओर rajsamand में राहत थी लेकिन जबसे शराब के ठेके खोले गए तब से खतरा बढ़ गया है, पता नही आप कब तक हमें इस कोरोना से लड़ना पड़ेगा
सभी से मेरी गुज़ारिश है कि आप घरों में रहे जहां हो वहां रहे सबका सहयोग करें शराब आप कुछ दिन नही पिओगे तो भी कुछ बिगड़ने वाला नही है

समय हो तो यह पुस्तक जरूर पढ़ें "जीने की राह"




Friday, 8 May 2020

intoxicants are hazardous for humans

नशा

हमारे समाज मे अनेक प्रकार की बुरिया फैली हुई है, 

उनमें से हम एक बुराई की बात करेंगे। 


नशा 

नशा एक प्रकार से ऐसी लत है जो इंसान को लगने के बाद में चाहते हुए भी नही छोड़ सकता ।
आखिर ये बुरिया क्यों हमारे समाज मे फैल रही है, नशे से हमारे समाज के युवाओं पर बहुत बुरा असर पड़ रहा है।

नशे से बुरा प्रभाव 

नशे से हमारे परिवार में हमारे समाज मे बुरा असर पड़ता है जिस परिवार का लाडला शराब की लत में लग जाए उस परिवार पर बुरा असर पड़ता आने वाले भविष्य पर असर पड़ता है।

कौन नही चाहता नशे से छुटकारा 

नशा हर कोई छोड़ना भी चाहता है पर नही छोड़ सकता नशे को छुड़वाने के लिए भी हमारे देश मे काफी नशा मुक्ति केंद्र भी बने है फिर भी नशा हमारे देश से जाने का नाम नही ले रहा

नशे से महिलाओं को परेशानियां

नशे से बहुत सी गृहणियों को मुश्किलों का सामना करना पड़ता  अभी की ही बात सामने आई है शराब के पैसे न देने पर गर्भवती महिला को उंसके पति ने गोली मार दी ऐसे कही सारी वारदातें हर रोज सामने आती है ।


लोकडाउन में ऐसी गलती

सरकार ने लोकडाउन में भी शराब की दुकाने खोलने का आदेश दिया आखिर सरकार चाहती क्या है? क्या सरकार चाहती है जनता बिलख बिलख के मर जाए ।


नशे को सिर्फ ऐसे दूर कर सकते है।

नशे को दूर कर ने के लिए किसी भी दवाई या नशा मुक्ति केंद्र की आवश्यकता नही है सिर्फ आपको सिर्फ 
"जीने की राह"  पुस्तक  एक बार पढ़े और नशे से निजात पाए इस पुस्तक से लाखों लोगों ने  नशे से निजात पाई है।


कमेन्ट करके बताए ब्लॉग कैसा लगा।


हमारी वेबसाइट पर जाए

हमारे ऑफिसियल चैनल पर जाए


Tuesday, 5 May 2020

covid19

covid19 



कोरोना (covid19)क्यों जान ले रहा है ?

कोविड-19(covid19) इसके बारे में कौन नहीं जानता? यह बीमारी जानलेवा बीमारी है और यह बीमारी चीन से लेकर पूरे विश्व में फैल चुकी है। दोस्तों आप जानते हैं की। इस बीमारी का फैलने का मुख्य कारण क्या है? मैं यहां आपको बता दूं कि सबसे ज्यादा मांस खाने वाला जो देश है वह चीन है वहां पर। लोग किसी भी जानवर को नहीं छोड़ते सब का मांस खाते हैं और आज उसी का हर्जाना पूरे विश्व को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि मांस कहीं ना कहीं। पूरे विश्व में खाया जाता है जबकि परमात्मा ने सबको खाने के लिए दिया  है इंसानों के लिए फल फूल अनाज दालें। जानवरों के लिए कीट पतंगे फूल पत्तियां यह सब सबको अलग-अलग खाने के लिए दिया है। फिर भी इंसानों को पता नहीं क्या हो जाता है कि वह जानवरों को काटकर भी खा जाते हैं। आज जो कोविड-19(covid19) फैला हुआ है। वह। उसी का रिजल्ट है कि हमने प्रकृति के नियम को तोड़ा है दोस्तों प्रकृति के नियम को तोड़ना कितना नुकसानदायक है इंसानों के लिए वह आज सभी भलीभांति जान चुके हैं। कोविड-19(covid19) आने के बाद में। जो नुकसान हुए हैं। वह इस प्रकार है।


कोरोना(covid19) से नुकसान

कोरोना महामारी के आने के बाद में। भारत में काफी नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान उन लोगों को हुआ है जो लोग रोज कमा कर खाने वाले हैं। हजारों कंपनियां बंद होने से लोगों के घर के चूल्हे बंद हो गए। अब वह अपना घर चलाएं तो चलाएं कैसे? कहीं ना कहीं बड़े लोगों की गलतियां छोटे लोगों पर भारी पड़ जाती है। कोरोना वायरस के चलते गरीब लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।


कोरोना(covid19) आने के बाद कुछ फायदे हुए 

हर बात के दो पहलू होते हैं इसी प्रकार कोरोनावायरस के भी दो पहलू हैं। कुछ नुकसान हुआ है तो कुछ फायदा भी हुआ है तो सो नुकसान तो मैंने आपको ऊपर बता दिया है फायदा क्या हुआ है यह मैं आपको बताया था जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत में नशे की लत सबसे ज्यादा है नशे से न जाने रोज कितने केस हमारे सामने आते हैं कितने परिवारों झड़ते हैं इसी के चलते प्रधानमंत्री जी के आदेश के द्वारा। जो लोग डाउन लगाया गया उसमें सभी तरह की दुकानों पर ताले लगाए गए उसमें नशे के ऊपर भी ताला लगा जो लोग नशा करते थे वह लोग अपने घरों में रहने लगे परिवार के साथ सूखी से रहने लगे। और वातावरण एकदम अच्छा हो गया था। दोस्तों हम सभी जानते हैं कि नशे की लत कितनी बुरी है उसे छोड़ना बहुत ही मुश्किल होता है। कितने परिवार उजड़ जाते हैं इसका में एक फायदा हुआ है कि नशे की दुकानें बंद करने पर जो लोग नशा करते थे उन पर रोक लग गई। मेरा कहना तो यह है कि यह नशे की दुकानों पर ऐसे ही रोक लग जाए। तो हमें। किसी भी नशा मुक्ति केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं है। जबकि हमें पता है नशा मुक्ति केंद्र पर जाने से भी नशा नहीं  छूटता।



कोरोना में सरकार ने की भारी गलती।

 कोरोनावायरस के चलते। सरकार को यह नहीं करना चाहिए था। दो-तीन दिन से। सरकार ने शराब के ठेके खुलवाने का आदेश दिया है। जबकि पूरे देश में शांति का माहौल था जो शराब पीने वाले लोग  अपने घरों में थे किसी को कोई जरूरी नहीं था कि शराब पीनी है पीनी है सब लोग अपने आपको मना चुके थे रोक चुके थे। लेकिन फिर भी ऐसी क्या मुसीबत आई की  सरकार को शराब के ठेके खुलवाने पड़े। शराब के ठेके खुलवाने से। मुश्किलें और बढ़ जाएगी। जहां हम कोरोनावायरस से बचने  की मुहिम को लेकर चल रहे हैं वह कहीं ना कहीं रुक  जाएगी और हम इस बीमारी को बढ़ावा दे देंगे।


स्कूलों को खोलने की अनुमति क्यों नहीं दी?

यह फैसला हमारे समाज को। उल्टी दिशा में ले जाता है जहां उसका कोई भी रिजल्ट नहीं है। और दूसरी तरफ शिक्षा जो हमारे देश को तरक्की की ओर ले जाती है। शिक्षा से डॉक्टर पुलिस जज वकील इंजीनियर साइंटिस्ट वगैरह बनते हैं। लेकिन। हमारी सरकार पता नहीं क्यों? ऐसा कर रही है कि स्कूलों को खोलने के लिए अनुमति नहीं दे रही है और शराब के ठेके को खोलने की अनुमति दे रही है। क्या सरकार यह चाहती है कि हमारे देश में पढ़े लिखे लोग कम हो और शराब पीने वाले लोग ज्यादा हो क्योंकि शराब पीने से सरकार को फायदा होता है और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार को फंड देना होता है। क्या यही कारण है? दोस्तों विद्यार्थी का उज्जवल भविष्य के लिए। शिक्षा का बहुत ही महत्व होता है।


अंत में मेरे मन की बात।


भारत सरकार और मेरे प्यारे देशवासियों मैं आपसे एक गुजारिश करना चाहता हूं। कि एक बार आप अपने दिमाग से सोचे कि क्या हम यह सही कर रहे हैं या गलत कर रहे हैं या हम ऐसा क्यों कर रहे हैं और हमें क्या करना चाहिए? जहां हमें घरों में रह कर। सत भक्ति करनी चाहिए। वहां पर हम क्या कर रहे हैं? और क्या नहीं यह सब आप जानते हैं नीचे के लिंक दे रहा हूं। उसे एक बार क्लिक कर कर जरूर आप उस तक पहुंच जाएं। और कमेंट कर कर बताएं कि आपको मेरा यह ब्लॉग कैसा लगा?



rajsamanudaipur d alert

Hail of corona Udaipur में अब हाईअलर्ट जैसे हालात नजर आरहा है 15 पॉजिटिव के साथ 100 सनक्रिमत मामले सामने आए लगातार  बढ़ते मामले को देख...