Hail of corona
Udaipur में अब हाईअलर्ट जैसे हालात नजर आरहा है 15 पॉजिटिव के साथ 100 सनक्रिमत मामले सामने आए लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए नगरनिगम के आसपास कंटेनमेेेट जॉन घोषित कर दिया ।
Udaipur में कैसे आया कोरोना
उस होमगार्ड ने अपने भाई का इंदौर से उदयपुर आने की सूचना प्रशासन को नही देने की वजह से आज पूरे उदयपुर में कोरेना ने मचाई तबाई...होमगार्ड की लापरवाही ओर झूठ की वजह से उदयपुर में तबाई.
इसलिय अपने आसपास कोई अनजान व्यक्ति के आने पर या किसी परिवार में किसी अन्य जिले या राज्य से कोई रिश्तेदार के आने पर उसकी सूचना प्रशासन को जरूर दे.. नाकि किसी उसे छुपाए..
वरना आप देख सकते हो होमगार्ड के परिवार को तो कोरेना हुआ ही उसके साथ आस पास पूरे इलाके ओर वह जिन व्यक्तियों से मिला उन सब को कोरेना का वाइरस हुआ
Rajsamand
Rajsamand में 6 लोग corona positive आये सामने आखिर एकदम कैसे बढ़ोतरी हो रही है ?
जिला कलक्टर ने लोगों से की अपील पोजिटीव के सम्पर्क में आए व्यक्ति तुरन्त प्रशासन को सूचित करे राजसमन्द 8 मई / मुख्यालय के कांकरोली शहर में एक व्यक्ति रवि साहू जो कोरोना पोजिटीव आया है और उसके द्वारा घर से ही चाट - पकौड़ी और कचोरी - समोसे तैयार कर होम डिलिवरी सहित विभिन्न माध्यम से लोगों तक पहुंचाए जा रहे थे । जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने राजसमन्द शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के सभी लोगों से अपील की है कि अगर उनके द्वारा किसी भी माध्यम से कोरोना पोजिटीव व्यक्ति रवि साहू से चाट - पकौड़ी और कचैरी - समोसे की खरीद की गई है तो वे तुरन्त जिला नियंत्रण को सूचित करने का आदेश।
आखिर दो दिनों में ही क्यों udaipur ओर rajsamand में corona का कहर बढ़ा
आये दिन कोरोना के मामले सामने रहे है लेकिन कुछ दिनों से udaipur ओर rajsamand में राहत थी लेकिन जबसे शराब के ठेके खोले गए तब से खतरा बढ़ गया है, पता नही आप कब तक हमें इस कोरोना से लड़ना पड़ेगा
सभी से मेरी गुज़ारिश है कि आप घरों में रहे जहां हो वहां रहे सबका सहयोग करें शराब आप कुछ दिन नही पिओगे तो भी कुछ बिगड़ने वाला नही है
समय हो तो यह पुस्तक जरूर पढ़ें "जीने की राह"
आखिर दो दिनों में ही क्यों udaipur ओर rajsamand में corona का कहर बढ़ा
आये दिन कोरोना के मामले सामने रहे है लेकिन कुछ दिनों से udaipur ओर rajsamand में राहत थी लेकिन जबसे शराब के ठेके खोले गए तब से खतरा बढ़ गया है, पता नही आप कब तक हमें इस कोरोना से लड़ना पड़ेगा
सभी से मेरी गुज़ारिश है कि आप घरों में रहे जहां हो वहां रहे सबका सहयोग करें शराब आप कुछ दिन नही पिओगे तो भी कुछ बिगड़ने वाला नही है
समय हो तो यह पुस्तक जरूर पढ़ें "जीने की राह"
nice
ReplyDeleteदारू नही है दवा है तभी तो सरकार भी ठेके खोल रही है....😀😀😀😀
ReplyDeleteजान है तो जहान है ये नही होना चाहिये
ReplyDeleteये होना चाहिये
दारू है तो जान है
nice
ReplyDeletenice
ReplyDelete