covid19
कोरोना (covid19)क्यों जान ले रहा है ?
कोविड-19(covid19) इसके बारे में कौन नहीं जानता? यह बीमारी जानलेवा बीमारी है और यह बीमारी चीन से लेकर पूरे विश्व में फैल चुकी है। दोस्तों आप जानते हैं की। इस बीमारी का फैलने का मुख्य कारण क्या है? मैं यहां आपको बता दूं कि सबसे ज्यादा मांस खाने वाला जो देश है वह चीन है वहां पर। लोग किसी भी जानवर को नहीं छोड़ते सब का मांस खाते हैं और आज उसी का हर्जाना पूरे विश्व को भुगतना पड़ रहा है। क्योंकि मांस कहीं ना कहीं। पूरे विश्व में खाया जाता है जबकि परमात्मा ने सबको खाने के लिए दिया है इंसानों के लिए फल फूल अनाज दालें। जानवरों के लिए कीट पतंगे फूल पत्तियां यह सब सबको अलग-अलग खाने के लिए दिया है। फिर भी इंसानों को पता नहीं क्या हो जाता है कि वह जानवरों को काटकर भी खा जाते हैं। आज जो कोविड-19(covid19) फैला हुआ है। वह। उसी का रिजल्ट है कि हमने प्रकृति के नियम को तोड़ा है दोस्तों प्रकृति के नियम को तोड़ना कितना नुकसानदायक है इंसानों के लिए वह आज सभी भलीभांति जान चुके हैं। कोविड-19(covid19) आने के बाद में। जो नुकसान हुए हैं। वह इस प्रकार है।
कोरोना(covid19) से नुकसान
कोरोना महामारी के आने के बाद में। भारत में काफी नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा नुकसान उन लोगों को हुआ है जो लोग रोज कमा कर खाने वाले हैं। हजारों कंपनियां बंद होने से लोगों के घर के चूल्हे बंद हो गए। अब वह अपना घर चलाएं तो चलाएं कैसे? कहीं ना कहीं बड़े लोगों की गलतियां छोटे लोगों पर भारी पड़ जाती है। कोरोना वायरस के चलते गरीब लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
कोरोना(covid19) आने के बाद कुछ फायदे हुए
हर बात के दो पहलू होते हैं इसी प्रकार कोरोनावायरस के भी दो पहलू हैं। कुछ नुकसान हुआ है तो कुछ फायदा भी हुआ है तो सो नुकसान तो मैंने आपको ऊपर बता दिया है फायदा क्या हुआ है यह मैं आपको बताया था जैसा कि हम सभी जानते हैं कि भारत में नशे की लत सबसे ज्यादा है नशे से न जाने रोज कितने केस हमारे सामने आते हैं कितने परिवारों झड़ते हैं इसी के चलते प्रधानमंत्री जी के आदेश के द्वारा। जो लोग डाउन लगाया गया उसमें सभी तरह की दुकानों पर ताले लगाए गए उसमें नशे के ऊपर भी ताला लगा जो लोग नशा करते थे वह लोग अपने घरों में रहने लगे परिवार के साथ सूखी से रहने लगे। और वातावरण एकदम अच्छा हो गया था। दोस्तों हम सभी जानते हैं कि नशे की लत कितनी बुरी है उसे छोड़ना बहुत ही मुश्किल होता है। कितने परिवार उजड़ जाते हैं इसका में एक फायदा हुआ है कि नशे की दुकानें बंद करने पर जो लोग नशा करते थे उन पर रोक लग गई। मेरा कहना तो यह है कि यह नशे की दुकानों पर ऐसे ही रोक लग जाए। तो हमें। किसी भी नशा मुक्ति केंद्र पर जाने की आवश्यकता नहीं है। जबकि हमें पता है नशा मुक्ति केंद्र पर जाने से भी नशा नहीं छूटता।
कोरोना में सरकार ने की भारी गलती।
कोरोनावायरस के चलते। सरकार को यह नहीं करना चाहिए था। दो-तीन दिन से। सरकार ने शराब के ठेके खुलवाने का आदेश दिया है। जबकि पूरे देश में शांति का माहौल था जो शराब पीने वाले लोग अपने घरों में थे किसी को कोई जरूरी नहीं था कि शराब पीनी है पीनी है सब लोग अपने आपको मना चुके थे रोक चुके थे। लेकिन फिर भी ऐसी क्या मुसीबत आई की सरकार को शराब के ठेके खुलवाने पड़े। शराब के ठेके खुलवाने से। मुश्किलें और बढ़ जाएगी। जहां हम कोरोनावायरस से बचने की मुहिम को लेकर चल रहे हैं वह कहीं ना कहीं रुक जाएगी और हम इस बीमारी को बढ़ावा दे देंगे।
स्कूलों को खोलने की अनुमति क्यों नहीं दी?
यह फैसला हमारे समाज को। उल्टी दिशा में ले जाता है जहां उसका कोई भी रिजल्ट नहीं है। और दूसरी तरफ शिक्षा जो हमारे देश को तरक्की की ओर ले जाती है। शिक्षा से डॉक्टर पुलिस जज वकील इंजीनियर साइंटिस्ट वगैरह बनते हैं। लेकिन। हमारी सरकार पता नहीं क्यों? ऐसा कर रही है कि स्कूलों को खोलने के लिए अनुमति नहीं दे रही है और शराब के ठेके को खोलने की अनुमति दे रही है। क्या सरकार यह चाहती है कि हमारे देश में पढ़े लिखे लोग कम हो और शराब पीने वाले लोग ज्यादा हो क्योंकि शराब पीने से सरकार को फायदा होता है और शिक्षा के क्षेत्र में सरकार को फंड देना होता है। क्या यही कारण है? दोस्तों विद्यार्थी का उज्जवल भविष्य के लिए। शिक्षा का बहुत ही महत्व होता है।
अंत में मेरे मन की बात।
भारत सरकार और मेरे प्यारे देशवासियों मैं आपसे एक गुजारिश करना चाहता हूं। कि एक बार आप अपने दिमाग से सोचे कि क्या हम यह सही कर रहे हैं या गलत कर रहे हैं या हम ऐसा क्यों कर रहे हैं और हमें क्या करना चाहिए? जहां हमें घरों में रह कर। सत भक्ति करनी चाहिए। वहां पर हम क्या कर रहे हैं? और क्या नहीं यह सब आप जानते हैं नीचे के लिंक दे रहा हूं। उसे एक बार क्लिक कर कर जरूर आप उस तक पहुंच जाएं। और कमेंट कर कर बताएं कि आपको मेरा यह ब्लॉग कैसा लगा?
🙂👌🏻
ReplyDeleteनेक विचार
Nice
ReplyDeleteRight work
ReplyDeleteNyc
ReplyDeleteVery Nice line
ReplyDeleteमस्त
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteReal facts
ReplyDeleteBilkul sahi kaha 👍
ReplyDeleteRight
ReplyDeleteवाकई बहुत अच्छी बात रखी आपने।
ReplyDeleteNice
ReplyDeleteबहुत अच्छी बात है जी
ReplyDeleteReally nice thoughts
ReplyDeleteBilkul sahi bat batai app ne
ReplyDelete